पाकिस्तान में फिर बाढ़ की चेतावनी
४ अगस्त २०१०पाकिस्तान को सहायता देने के लिए न्यूजीलैंड ने 15 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है. न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री मरे मेक्कुली ने ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस राशि से आपात आवास, पीने के पानी, भोजन और चिकित्सकीय सहायता की व्यवस्था की जाएगी. पाकिस्तान में सहायता कार्य कर रही रेड क्रॉस, संयुक्त राष्ट्र सहित दूसरी गैर सरकारी संस्थाओं के साथ ये राहत सामग्री मुहैया करवाई जाएगी.
पहले से बेहाल उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में बारिश थमी नहीं है कि सरकार ने बुधवार को फिर से बाढ़ की चेतावनी जारी की है. बारिश में अपने घर बार से छूटे लोगों को शिकायत है कि सरकार उनकी तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है.
प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी बुधवार को बाढ़ की स्थिति पर आपात बैठक बुलाई है ताकि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया जा सके.
पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के मार्टिन मोगवान्या ने बताया कि ये गंभीर मानवीय आपदा है. संयुक्त राष्ट्र ने अपील की है कि साफ पानी और सफाई व्यवस्था की बहुत जरूरत है नहीं तो बीमारियां फैलने का खतरा है.
पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष नदीम अहमद ने 15 लाख लोगों के उत्तर पश्चिम और इतने ही पंजाब प्रांत में प्रभावित होने की बात कही है. यूनिसेफ के प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावितों में करीब 14 लाख बच्चे हैं.
खैबर पख्तूनख्वा में वारसाक बांध के आस पास रहने वाले लोगों को स्थानीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है क्योंकि पानी का स्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने सिंध, पंजाब, पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर में अगले तीन दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है.
पाकिस्तान की सेना ने कहा कि 54 हज़ार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से उन्होंने निकाला है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एम गोपालकृष्णन