1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में और बड़ा परमाणु संयंत्र बनाएगा चीन

२० सितम्बर २०१०

चीन का मुख्य परमाणु ऊर्जा कॉर्पोरेशन पाकिस्तान में एक गीगावॉट वाला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के बारे में बातचीत कर रहा है. पाकिस्तान में चीन के परमाणु संयंत्र बनाने पर काफी विवाद होता रहा है.

https://p.dw.com/p/PHRK
तस्वीर: AP

बीजिंग में चीन नेशनल न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन (सीएनएनसी) के उपाध्यक्ष च्यो जियांगांग ने बीजिंग में कहा कि कंपनी और बड़ा संयंत्र बनाना चाहती है. चश्मा में पहले 300 मेगावॉट के संयंत्र की सफलता के बाद दूसरे रिएक्टर का परीक्षण किया जा रहा है. ये इस साल के आखिर में काम शुरू कर देगा. दोनों देश पाकिस्तान को सीएनएनसी के एक गीगावॉट वाले संयंत्र के निर्यात पर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि च्यो ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि बातचीत में कौन शामिल है और यह कितनी आगे पहुंची है.

पाकिस्तान और चीन के बीच परमाणु संयंत्र के मामले में सहयोग अमेरिका, भारत और दूसरे देशों में एक बार फिर चिंता पैदा हो सकती है. आलोचकों का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच हुए समझौते से चीन और पाकिस्तान के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं. जबकि पाकिस्तान की अस्थिरता भी पश्चिमी देशों के लिए एक चिंता का विषय है. चश्मा का परमाणु संयंत्र चीन का पहला संयंत्र है जो विदेश में बनाया गया है और चीन इस तकनीक को दूसरे देशों में भी बेचना चाहता है.

चीन के परमाणु उद्योग के जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि विदेशों में उसके परमाणु संयंत्रों की बढ़ती मांग के कारण कई मौके पैदा हुए हैं. चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग में पिछले ही सप्ताह एक संयंत्र में काम शुरू हो गया है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें