1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान को हल्के में न लें: अफरीदी

१५ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने विपक्षी टीमों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप में कोई उन्हें हल्के में न लें. उनके मुताबिक टीम कप और जीत के लिए भूखी है. वह चाहते हैं कि दो अप्रैल को उनका सामना भारत से हो.

https://p.dw.com/p/10GEZ
तस्वीर: AP

अभ्यास मैच के लिए ढाका पहुंचे पाकिस्तानी कप्तान का पीछा कुछ तीखे सवालों ने किया. मैच फिक्सिंग और सोहेल तनवीर को लेकर उनसे सवाल किए गए. इन सवालों के जवाब में अफरीदी ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम एक कठिन परिस्थिति के बीच से बढ़िया ढंग से गुजर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि टीम एक अच्छे आकार में हैं.''

न्यूजीलैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम से वर्ल्ड कप में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. अफरीदी भी मानते हैं कि टीम इसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ''हम जानते है कि वर्ल्ड कप हमारे और हमारे देश के लिए कितना अहम है. मैं अन्य टीमों को यही संदेश देना चाहूंगा कि हमें हल्के में न लें. खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेलने और एक बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए भूखे हैं.''

Shahid Afridi
तस्वीर: AP

पाकिस्तानी कप्तान के मुताबिक वर्ल्ड कप में उनकी सबसे बड़ी ताकत संतुलित टीम है. अफरीदी मानते हैं मिस्बाह, यूनुस खान और कमरान अकमल बल्लेबाजी को गहराई देंगे. तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर की अगुवाई में युवा बॉलर बाकी का काम करेंगे. अफरीदी ने कहा, ''मैं गेंदबाजी से खुश हूं. हमारे पास और शानदार स्पिनर हैं और अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं, खासतौर पर शोएब अख्तर.''

वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का सवाल हमेशा बना रहता है. अफरीदी भी मानते हैं कि इससे बड़ा कोई मैच टूर्नामेंट में नहीं होता. वह कहते हैं, ''उम्मीद है कि हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे. अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ें तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए आदर्श मैच होगा.'' लेकिन फाइनल तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से पार पाना होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन