1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की ज़मीन पर 42 आतंकी शिविर- एंटनी

१७ मार्च २०१०

भारत का दावा है कि पाकिस्तान की अपनी धरती पर कम से कम बयालीस आतंकवादी शिविर चल रहे हैं. रक्षा मंत्री एके एंटनी का कहना है कि पाकिस्तान के साथ रिश्तों में वह कोई चमत्कारी बदलाव नहीं देखते.

https://p.dw.com/p/MV6T
तस्वीर: UNI

गोवा के तट पर भारतीय सेना के जहाज़ विश्वस्त को गोवा शिपयार्ड के हवाले करते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पाकिस्तान का मुद्दा उठाया. एंटनी ने कहा कि बाक़ायदा बयालीस आतंकवादी शिविर पाकिस्तान में चल रहे हैं और वह इन्हें नष्ट करने के लिए कोई गंभीर क़दम नहीं उठा रहा है. उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों के बावजूद भारत पाकिस्तान के साथ बात करने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस मामले में उन्हें किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं है. एंटनी का कहना है कि कश्मीर की स्थिति सामान्य होती जा रही है और इससे झल्लाए चरमपंथी घुसपैठ के ज़रिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद से भारत ने जल सुरक्षा कड़ी की है. भारतीय सेना का अत्याधुनिक जहाज़ विश्वस्त 17 दिनों तक लगातार समुद्र में रह सकता है और 26 नॉट की गति से चल सकता है.

हेडली मामला

उधर, उन हमलों से जुड़े लश्कर ए तैयबा के एक अहम आरोपी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली ने अपना जुर्म क़बूल कर लेने का मन बना लिया है. छब्बीस नवंबर दो हज़ार आठ को तीन दिन तक चले मुंबई के आतंकवादी हमले में 170 लोगों की मौत हो गई थी.

लगभग पांच महीने पहले गिरफ़्तार किए गए हेडली के वकील जॉन थेसिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हेडली जुर्म क़बूल करेगा. उनचास साल के हेडली पर 14 जनवरी को आरोप तय किए गए थे. उस पर मुंबई हमलों में शामिल होने और डेनमार्क में एक अख़बार पर आतंकवादी हमले की साज़िश का आरोप है. इस अख़बार ने इस्लाम धर्म से जुड़ा आपत्तिजनक कार्टून छापा था.

पाकिस्तानी राजनयिक और अमेरिकी मां के बेटे डेविड हेडली ने अब तक जुर्म क़बूल नहीं किया है. उसके वकील थेसिस ने यह नहीं बताया कि क्या किसी डील के तहत हेडली ने जुर्म स्वीकार करने का फ़ैसला किया है. हेडली के साथ पाकिस्तानी मूल के नागरिक तहव्वुर राना को भी गिरफ़्तार किया गया है. हेडली का जुर्म साबित होने पर उसे आजीवन कारावास या मौत की सज़ा मिल सकती है. बताया जाता है कि हेडली मामले की जांच में सहयोग दे रहा है ताकि मौत की सज़ा को टाल सके.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे