1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहली बार बदल दिए दोनों पैर

१२ जुलाई २०११

हादसे में घुटने के ऊपर से दोनों पैर खो चुके एक शख्स के पैरों का ट्रांसप्लांट स्पेन के डॉक्टरों ने किया है. ऐसा दुनिया में पहली बार हुआ है. स्पेन में पहले भी हाथों का प्रत्यारोपण हो चुका है.

https://p.dw.com/p/11tRl
तस्वीर: B.Nickolaus/Presse/DHZB

दुनिया में पहली बार किसी शख्स के दोनों पैरों का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हुआ है. हादसे में घुटने के ऊपर से दोनों पैर खो चुके शख्स पर स्पेन के डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण किया. सर्जनों ने रात भर ऑपरेशन कर इस प्रत्यारोपण को पूरा किया. मरीज का ऑपरेशन सही समय पर नहीं होता तो उसे पूरी जिंदगी व्हीलचेयर पर बितानी पड़ती. स्पेन के शहर वलेंसिया के ला फी अस्पताल ने ऑपरेशन के बाद एक बयान जारी किया है, "इस तरह का प्रत्यारोपण दुनिया में पहली बार किया गया है." अस्पताल ने न तो मरीज की पहचान जारी की है और न ही अंग दान देने वाली के बारे में कुछ बताया है. अस्पताल का कहना है कि दोनों के बारे में आगे जानकारी दी जाएगी.

मरीज को मिली नई जिंदगी

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नवंबर में एलान किया था कि उसने हादसे में दोनों पैर खो चुके शख्स पर दोनों टांगों के प्रत्यारोपण की इजाजत डॉक्टरों को दी है. इस ऑपरेशन के प्रभारी डॉक्टर पेद्रो कवादेस कई प्रत्यारोपण कर चुके हैं. अक्टूबर 2008 डॉक्टर कवादेस ने पहली बार स्पेन में दोनों बांहों का प्रत्यारोपण किया था. यही नहीं अगस्त 2009 में डॉक्टर कवादेस ने स्पेन में पहली बार चेहरे का ट्रांसप्लांट किया था. स्पेन के मीडिया के मुताबिक वहां की स्वास्थ्य मंत्री ने इस ऑपरेशन के लिए डॉक्टर कवादेस को बधाई दी है. स्वास्थ्य मंत्री लेयरे पाजिन ने कहा, "इस ऑपरेशन से उन लोगों के लिए आशा जगी है, जो अपने पैर गवां चुके हैं." मंत्री ने अंग दान देने वाले की उदारता की भी तारीफ की है.

रिपोर्ट:एएफपी/आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी