पत्नी को 'पीटने' वाला अफसर भारत लौटेगा
१६ जनवरी २०११सूत्रों ने बताया कि अनिल वर्मा को फौरन दिल्ली भेजा रहा है. उनके मुताबिक अगर जरूरी हुआ तो दिल्ली लौटने के बाद अनिल वर्मा के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. यह कार्रवाई राजनयिक पर लगाए गए आरोपों की जांच के नतीजों के आधार पर ही की जाएगी.
अनिल वर्मा लंदन में भारतीय उच्चायोग में मंत्री (आर्थिक) पद पर तैनात हैं. पिछले महीने वहां के अखबार डेली मेल ने खबर दी कि वर्मा और उनकी पत्नी के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद वर्मा ने अपनी पत्नी की पिटाई की.
क्या कहती हैं पारोमिता
ऐसी भी खबरें हैं कि अनिल वर्मा की पत्नी पारोमिता वर्मा इस वक्त बेहद डरी हुई हैं और वह अपने पांच साल के बेटे के साथ अपने भाई के घर पर रह रही हैं. डेली मेल ने खबर दी है कि पारोमिता वर्मा ने अर्जी देकर लंदन में ही रहने देने की इजाजत मांगी है. उन्होंने जबरन भारत ले जाए जाने की आशंका जाहिर की है.
पश्चिम बंगाल काडर के आईएएस अफसर अनिल वर्मा भारतीय उच्चोयोग में तीसरे सबसे बड़े अधिकारी हैं. लंदन की पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की है. डेली मेल के मुताबिक पारोमिता वर्मा ने बताया, "लंदन में रहने के दौरान अनिल अक्सर इस बात की शेखी बघारते रहे कि उन्हें कोई छू भी नहीं सकता. वह कहते कि उनके पास राजनयिक सुरक्षा है. चाहे जितनी बार पुलिस को बुला लो."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन