1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निलंबन के बाजवूद खेल रहे हैं आमेर

२६ जनवरी २०११

स्पॉट फिक्सिंग कांड में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमेर के घरेलू क्रिकेट खेलने पर सवाल उठ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूछा है कि जब आमेर को निलंबित किया गया है तो वह कैसे खेल सकते हैं.

https://p.dw.com/p/104rH
आमेर ने खेला घरेलू क्रिकेटतस्वीर: AP

पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद आमेर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे. ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इन तीनों पर पैसे लेकर नो बॉल फेंकेने का आरोप लगाया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हिला देने वाले इस कांड के बाद आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी.

लेकिन पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक 18 वर्षीय गेंदबाज आमेर घरेलू क्रिकेट क्लब मैच में रावलपिंडी के खिलाफ पाकिस्तान आर्मी की ओर से खेले. आमिर के उन सभी मैचों को खेलने पर पाबंदी हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तहत कराए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, "आईसीसी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक पत्र भेजा है. हां, हमें पता चला है कि आमेर ने रावलपिंडी में कोई मैच खेला है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं."

आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधी ट्राइब्यूनल ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीनों खिलाड़ियों के मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और उसका फैसला 5 फरवरी को आएगा. तीनों खिलाड़ियों के खेलने पर आईसीसी ने अक्टूबर में अस्थाई रोक लगा दी. अगर उन पर लगे आरोप सही साबित हो गए तो उन्हें कम से कम पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित किया जा सकता है. इस मामले में अधिकतम सजा उम्र भर का प्रतिबंध हो सकती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें