निडर और निष्पक्ष होकर काम करे सीबीआईः मनमोहन
३० अप्रैल २०११प्रधानमंत्री ने कहा कि चर्चित मामलों ने निपटना सीबीआई अधिकारियों के लिए अग्निपरीक्षा के कम नहीं. नई दिल्ली में भारत की सबसे अहम जांच एजेंसी सीबीआई के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एजेंसी को किसी दुर्भावना, किसी को निशाना बनाने या फिर शोषण किए बिना अपनी जांच करनी चाहिए.
अकसर विपक्ष सीबीआई को सरकार के हाथों की कठपुतली करार देता रहा है. उसकी जांच में कई बार ताकतवर लोगों को बचाने के आरोप लगते रहे हैं. अदालतें भी कई बार सीबीआई के काम करने के तरीके पर आपत्तियां उठाती रही हैं.
मनमोहन सिंह के मुताबिक, "सीबीआई को निडर और निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए और दोषियों को कानून के कठघरे तक लाना चाहिए, भले ही वे किसी भी पद पर क्यों न बैठे हो. देश का कानून तोड़ने वाले हर व्यक्ति को कानून के कठघरे तक लाना होगा भले ही वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो." प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई ने देश की दूसरी जांच एजेंसियों के लिए मिसाल कायम की हैं लेकिन फिर भी सुधार की गुंजाइश बनी हुई है. मनमोहन सिंह के मुताबिक सरकार सीबीआई को हर तरह की जरूरी मानवीय, वित्तीय और तकनीकी मदद देने को तैयार है.
प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने सीबीआई के लिए 71 अतिरिक्त अदालतें बनाने का फैसला किया है. इनमें से 64 की अनुमति दे दी गई है लेकिन अभी 16 ही काम कर रही हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी