नडाल से ज्यादा बिकाऊ हैं धोनी
१९ मई २०११स्पोर्ट्सप्रो मैगजीन की ओर से जारी इस लिस्ट में धोनी दसवें नंबर पर हैं. वैसे सबसे ज्यादा बिकाऊ खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला स्थान जमाइका के स्टार उसैन बोल्ट को मिला है. अमेरिकी बॉस्केटबॉल सितारे लेब्रॉन जेम्स दूसरे पायदान पर हैं. पुर्तगाल के फुटबॉल स्टॉर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे नंबर पर हैं जबकि अर्जेंटीना के बेहतरीन खिलाड़ी लियोनल मेसी को चौथा स्थान मिला है. फार्मूला वन रेस चालक लुइस हेमिल्टन पांचवे और सेबेस्टियन फेटल सातवें स्थान पर हैं. रफाएल नडाल 16वें नंबर पर हैं.
धोनी और युवी भी
इसी साल भारतीय टीम ने धोनी के नेतृत्व में आईसीसी वर्ल्ड कप 28 साल बाद अपने नाम किया. 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-3 जीता. चेन्नई सुपर किंग्स की कमान भी महेंद्र सिंह धोनी ही संभालते हैं.धोनी के साथी खिलाड़ी युवराज सिंह भी इस सूची में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं. इस साल वर्ल्ड कप में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. चीन के बॉस्केटबॉल सुपरस्टार याओ मिंग चोट के बावजूद 11वें नंबर पर आने में सफल रहे.
तेंदुलकर जैसे नहीं
स्पोर्ट्सप्रो मैगजीन के संपादक डेविड कुशनेन ने बताया, "क्रिकेट वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी की बाजार में लोकप्रियता की नई ऊंचाई छू रही है. हालांकि उन्हें भारतीय प्रशसंकों में सचिन तेंदुलकर जैसा दर्जा नहीं हासिल हो पाएगा. भारत में अपने ब्रांड को मजबूती देने और लोकप्रिया बनाने की कोशिश कर रही कंपनियों की प्राथमिकता धोनी हैं."
सबसे ज्यादा 10 बिकाऊ खिलाड़ियों की लिस्ट में एकमात्र महिला कैरोलाइन वोजनिएस्की हैं जो 9वें नंबर पर हैं. हालांकि उन्होंने अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है लेकिन 2010 में वह वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार