नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दो की मौत
१६ मई २०१०नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. राहत और बचाव के काम में जुटे दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट अमित बनर्जी ने कहा, ''एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. सात घायलों का इलाज चल रहा है.''
हादसा अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की वजह से हुआ. गर्मियों की छुट्टी होने की वजह से स्टेशन पर मुसाफिरों की भारी भीड़ थी. नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर आना था लेकिन आखिरी वक्त में ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया. इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई.
हादसे के चश्मदीद उज़ैर चौधरी ने कहा, ''ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी यात्री थे. लेकिन तभी एनाउंसमेंट हुई और यात्रियों अचानक दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई.''
भारतीय रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया गया है. इस बीच रेल मंत्री ममता बनर्जी ने हादसे के लिए यात्रियों को ही ज़िम्मेदार ठहराया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल