धुर दक्षिपंथी नेता की संसद की समिति से छुट्टी
१४ नवम्बर २०१९जर्मनी की संसद में कानूनी मामलों की समिति ने बुधवार को अपने अध्यक्ष को हटा दिया. दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी के सदस्य श्टेफान ब्रैंडनर के खिलाफ कई भड़काने वाली टिप्पणियां करने के आरोप हैं और इन टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ रही थी.
समिति ने 6 के मुकाबले 39 मतों से उन्हें अध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला दिया. संसद के 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी समिति के अध्यक्ष को मतदान के जरिए हटाया गया है.
पिछले कुछ महीनों में ब्रैंडनर के प्रति दूसरी पार्टियों के कुछ सांसदों ने कई बार रोष प्रकट किया. कारण था प्रतिद्वंदियों के खिलाफ की गई उनकी अभद्र टिप्पणियां और पिछले महीने एक यहूदी उपासना गृह पर हुए एक चरमपंथी हमले में मारे गए दो लोगों पर उनकी प्रतिक्रिया.
इसके अलावा ब्रैंडनर ने एएफडी के आलोचक और गायक ऊडो लिंडेनबर्ग को एक पुरस्कार दिए जाने के खिलाफ ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने ट्वीट में "जुडासलोन" शब्द का इस्तेमाल किया, जो कि बाइबल में उस "ब्लड मनी" के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह "ब्लड मनी" जुडास इसकारिओट को ईसा मसीह को धोखा देने के लिए दिया गया था.
ब्रैंडनर पूर्वी राज्य थूरिंगिया से आते हैं जहां के स्थानीय एएफडी नेता ब्यौन होक पार्टी के सबसे ज्यादा चर्चित दक्षिणपंथी वक्ता हैं.
चांसलर अंगेला मैर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रैट पार्टी के महासचिव पॉल जियमियक ने ट्वीट किया कि "होक का बर्लिन आउटपोस्ट" अध्यक्ष पद के "लायक नहीं था" और "उसके यहूदी-विरोधवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता".
ब्रैंडनर ने खुद को बेबुनियाद आरोपों का पीड़ित दिखाने की कोशिश की है. बुधवार को उन्होंने दूसरी पार्टियों पर "खुले पाखण्ड" का आरोप लगाया और घोषणा की कि "यह हमारी हार नहीं है".
जर्मनी में यहूदियों के एक प्रमुख संगठन के मुखिया, जोसेफ शुस्टर, ने कहा कि समिति ने जिम्मेदारी से काम लिया. उन्होंने कहा कि ब्रैंडनर "का उस पद पर रहना अब मुनासिब नहीं रह गया था और, हमारा मानना है कि उनके लिए संसद में भी कोई जगह नहीं है".
एएफडी ने 2017 में हुए राष्ट्रीय चुनावों में तीसरा स्थान हासिल किया था और अभी वो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. देश की बाकी पार्टियां उसे लेकर सहज नहीं हैं. अब तक संसद के डिप्टी स्पीकर के पद के लिए एएफडी के चार उम्मीदवारों को मतदान के जरिए हराया जा चुका है.
एएफडी के पास संसद की बजट और पर्यटन समितियों की अध्यक्षता भी है. ये सांकेतिक रूप से अहम पद हैं, हालांकि यह भी सच है कि इन पदों पर आसीन व्यक्ति सरकार की नीति नहीं बदल सकते.
जब पत्रकारों ने एएफडी के नेता आलेज्जांडर गाउलांड से पूछा की समिति में ब्रैंडनर की जगह लेने के लिए क्या पार्टी किसी ऐसे सदस्य का नाम प्रस्तावित करेगी जो ईमानदार हो, तो गाउलैंड ने गुस्से से जवाब दिया कि "हमारे सभी सदस्य ही ईमानदार हैं".
बुधवार को ही जर्मनी की एक फेडरल अदालत ने एएफडी के एक पूर्व नेता के खिलाफ गाउलैंड के गृह राज्य ब्रांडेनबुर्ग में टैक्स चोरी के आरोप में 22 महीनों की सजा की पुष्टि कर दी.
सीके/एनआर(एपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore