दुनिया भर में मशहूर भारतीय ब्रांड
क्या आप जानते हैं कि अफ्रीका में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल कौन सी है? जवाब है, बजाज बॉक्सर. देखिए दुनिया भर में मशहूर भारतीय ब्रांड.
बजाज
अफ्रीका में जहां बजाज बॉक्सर नंबर एक ब्रांड है तो वहीं बजाज की पल्सर दक्षिण पूर्वी एशिया में काफी मशहूर है. कोलंबिया और पेरु में भी बजाज मोटरसाइकिलें दूसरे ब्रांडों को पीछे छोड़ रही हैं.
टाटा
चाहे कंसल्टेंसी सर्विस हो या टाटा की गाड़ियां, टाटा दुनिया भर में शायद सबसे ज्यादा मशहूर भारतीय कंपनियों में से एक है. टाटा की गाड़ियां दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण पूर्वी एशिया में आम हैं.
एयरटेल
भारती एयरटेल मोबाइल, इंटरनेट और डिजिटल टेलीविजन सेवाएं देती है. जुलाई 1995 में शुरू हुई भारती एयरटेल आज भारत समेत 21 देशों में कारोबार करती है. एयरटेल बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा अफ्रीकी महाद्वीप के 18 देशों में मशहूर है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
डीआई जीप से ऑटोमोबाइल उद्योग में उतरने वाला महिंद्रा की जीपें आज 33 से ज्यादा देशों में बिकती हैं. भारत के अलावा कंपनी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीकी महाद्वीप में अच्छा कारोबार कर रही है.
किर्लोस्कर
पम्प टेक्नोलॉजी में किर्लोस्कर ग्रुप का जवाब नहीं, ये भारतीय कंपनी जबरदस्त क्वालिटी के लिए जानी जाती है. किर्लोस्कर के पम्प 70 से ज्यादा देशों में भरोसेमंद मशीन के तौर पर जाने जाते हैं.
रॉयल एनफील्ड
सीट के नीचे धड़धड़ाता ताकतवर इंजन और सड़क पर मजबूत पकड़, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की दीवानगी परवान चढ़ रही है. भारत में रॉयल एनफील्ड किराये पर लेकर घूमने वाले विदेशों में इसका प्रचार करते हैं. ग्लोबल सेल्स के मामले में रॉयल एनफील्ड हार्ले डेविडसन को पीछे कर चुकी है.
बायोकॉन
किरण मजुमदार शॉ भारत की प्रमुख महिला उद्यमियों में शामिल है. उनकी बायोकोन कंपनी लाइफ साइंसेस और बायोमेडिसिन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रिसर्च कर रही है. इस बीच उसने जर्मनी में भी निवेश किया है और बायोकोन वैली में लाइफ साइंसेस से लेकर हेल्थ इकोनॉमी के क्षेत्र में काम कर रही है.