दुनिया भर में बिन लादेन की ही चर्चा
१६ मई २०११7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर क्लब सदस्यों ने आपपास के लोगों को सलाह दी कि वे दवाओं का तर्कहीन प्रयोग करने से बचें. डाक्टरों की सलाह से एंटीबायटिक की आवश्यकता पड़ने पर ही रोगी को यह दें. साथ ही डॉयचे वेले का खोज कार्यक्रम नेट पर जरूर सुने, जहां से इस प्रकार की कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती रहती हैं.
दीपक कुमार दास, अपोलो लिस्नर्स क्लब, मुजफ्फरपुर, बिहार
हलो जिंदगी कार्यक्रम में बिजली गिरने से 2 साल की आयु में ही अंधे होने वाले सूर्य की दर्द भरी कहानी सुनी. जिन मुसीबतों से गुजरकर वह आज रेडियो जोकी के पद पर पहुंचे हैं, यह उन लोगों के लिए सबक है जिन्होंने उन पर बचपन में अत्याचार और अन्याय किया. इस हफ्ते खोज में कैपलर की मदद से पृथ्वी की तरह 500 सितारों की खोज पर विस्तृत रिपोर्ट और नाज़ी सैनिकों के बयानों और प्रोटोकॉल के मनोवैज्ञानिक विश्लेषण पर आधारित किताब के बारे में जानकारी मिली. धन्यवाद.
संदीप जावले,मार्कोनी डी एक्स क्लब, परली वैजनाथ, महाराष्ट्र
अंतरा कार्यक्रम में बुंदेलखंड के चित्रकूट के गुलाबी गैंग और संपत पाल के बारे में दी गई जानकारी सुन कर बहुत अच्छा लगा और आपने बीच बीच में वहां का लोकगीत भी सुनवाया जो सोने पर सुहागा रहा. वहां समाचार पत्र खबर लहरिया के बारे सुन कर बहुत आश्चर्य हुआ. अगर इसी तरह से सभी पिछड़े क्षेत्रों में लोग जागरूक हो जाए तो वहां के विकास को कोई रोक नहीं सकता.
सतीश चंद मद्देशिया, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी ओसामा बिन लादेन अमेरिकी हमले में मारा गया. इससे जुड़े विस्तृत और ताजा समाचार सबसे पहले मुझे डॉयचे वेले की वेबसाइट में ही पढ़ने को मिले. इसके लिए डॉयचे वेले परिवार को हमारे क्लब की ओर से हार्दिक धन्यवाद.
चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डी एक्स क्लब, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़
ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में हुई मौत से अब पाकिस्तान का सही चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है. अब तक वह अमेरिकी सेना के साथ सहयोग की बात करता था, लेकिन इस घटना से पता चलता है कि पाकिस्तान ने अमेरिकियों को आतंकवाद के खिलाफ अभियान में क्या सहयोग दिया होगा. बिन लादेन के साथ अब यह भी निश्चित हुआ है कि अल जवाहिरी और कई तालिबानी नेताओं को पाकिस्तान में जरूर पनाह मिली होगी. आगे कब तक दुनिया पाकिस्तान की नीतियों पर भरोसा रखेगी, यह समझ में नहीं आ रहा.
सविता जावले, मार्कोनी डी एक्स क्लब, परली वैजनाथ, महाराष्ट्र
लादेन की सलाह, बच्चों अल कायदा से मत जुड़नाः इन्होंने जिंदगी भर दूसरों को खूब डराया, धमकाया, आतंक फैलाया, पर जाते जाते बच्चों को सही मार्ग बताया. इतने खूंखार आतंकी का दिल कैसे दूसरों को इतनी देर दुःख देता रहा, यह समझ से बाहर की बात है.
ब्रिज किशोरे खंडेलवाल
निहत्थे बिन लादेन पर हमला करने पर उठे सवाल - अमेरिका ने कुछ गलत नहीं किया. लादेन निहत्था हो या हथियार के साथ, उसका मरना जरुरी है.
कुणाल
बिन लादेन की मौत पर बना हुआ राजः मुझे नहीं लगता कि लादेन को अमेरिका मार गिराएगा. इसमें भी कोई अमेरिका की चाल लगती है. जब 2008 में लादेन का ठिकाना ढ़ूंढ लिया था तो इतनी देर में ऑपरेशन क्यों. अभी तक कोई पुख्ता सबूत मेरी नजर में नहीं आ रहा है.
शिवा
पाकिस्तान को बताते तो लादेन भाग जाता- सीआईएः मुझे अच्छा लगा जिस तरीके से अमेरिका ने ओसामा को मारा, अगर अमेरिका पाकिस्तान को इस मिशन के बारे में पहले से ही बता देता तो पक्का था कि ओसामा वहां से भाग जाता.
कपिल गुप्ता
पाकिस्तान में सड़कों पर बिन लादेन के समर्थकः पवित्र इस्लाम के अनुयायी ओसामा की मौत पर विरोध जताकर दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं. उन्हें आतंक और आतंकवादियों का विरोध करके दुनिया को शांति और अमन का संदेश देना चाहिए.
उदल सिंह,
संकलनः विनोद चढ्डा
संपादनः ए कुमार