दुनिया की 10 असरदार राजनीतिक पार्टियां
हर देश का भविष्य, राजनीति पर निर्भर करता है. वहीं राजनीति का राजनीतिक दलों पर. फॉक्सन्यूजप्वाइंट डॉट कॉम बेवसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में इन 10 दलों को दुनिया में सबसे प्रभावी राजनीतिक दल माना है.
वर्कर्स पार्टी, ब्राजील
वर्कर्स पार्टी ब्राजील की बड़ी पार्टीयों में से एक है जिसकी स्थापना साल 1980 में की गई थी. साल 2003-2016 के दौरान सत्ता पर काबिज रहे इस दल की लोकप्रियता न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में भी बढ़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील की इस पार्टी के देश भर में तकरीबन 14 लाख सदस्य हैं.
भारतीय जनता पार्टी, भारत
साल 2014 के आम चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी की सदस्य संख्या साल 2015 के आंकड़ों मुताबिक 8.8 करोड़ थी. बीजेपी ने सिर्फ भारत में केंद्र सरकार चला रही है बल्कि देश के 19 राज्यों में भी बीजेपी सरकार चला रही है.
यूनाइटेड रशिया, रूस
साल 2016 के चुनावों में देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी यूनाइटेड रशिया को आम चुनावों में भारी जीत मिली थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इस पार्टी की सदस्यता 20 लाख लोगों से भी ज्यादा के पास है. पार्टी के नेता और राष्ट्रपति पुतिन ने छह सालों के अगले कार्यकाल के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारत
साल 1885 में स्थापित की गई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है. पार्टी लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज रही है. करीब 2 करोड़ लोगों के पास पार्टी की सदस्यता है. हालांकि साल 2014-15 के आम चुनावों में पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी
क्रिश्चिन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ जर्मनी, जर्मनी
जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी दुनिया के एक अहम लिबरल कंजरवेटिव पार्टी मानी जाती है. पार्टी की स्थापना साल 1945 में हुई थी. देश में इसकी सदस्यता तकरीबन 4.46 लाख लोगों के पास है. साल 2017 के आम चुनावों में पार्टी की लोकप्रियता में कुछ कमी आई है.
कंजरवेटिव पार्टी, ब्रिटेन
ब्रिटेन में सत्ता में काबिज कंजरवेटिव पार्टी की स्थापना साल 1834 में हुए थी. वर्तमान में पार्टी की नेता टेरिजा मे देश की प्रधानमंत्री हैं. पार्टी के देश में 8 हजार में ज्यादा काउंसलर है और इसकी कुल सदस्य संख्या 1.49 लाख है.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना, चीन
कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना साल 1921 में हुई थी. यह पार्टी न सिर्फ देश की बल्कि सदस्य संख्या के हिसाब से दुनिया की दूसरी बड़ी पार्टी है. पार्टी के सदस्यों की संख्या तकरीबन 8.8 करोड़ है.
सोशलिस्ट पार्टी, फ्रांस
फ्रांस की इस सोशलिस्ट पार्टी देश की बड़ी पार्टियों में से एक है. इसके करीब 70 लोग सदस्य है. साल 1980 में पार्टी पहली बार सत्ता में आई थी.
डेमोक्रेटिक पार्टी, अमेरिका
अमेरिका के प्रमुख राजनीतिक दल, डेमोक्रेटिक पार्टी को अमेरिकी आधुनिक इतिहास का सबसे पुराना राजनीतिक दल माना जाता है. इसकी स्थापना साल 1828 में हुई थी. बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन इसी पार्टी से जुड़े हैं. पार्टी के दुनिया में करीब 4.1 करोड़ सदस्य हैं.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान
पाकिस्तान के इस राजनीतिक दल की स्थापना साल 1996 में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने की थी. पार्टी ने साल 2002 के आम चुनावों में एक सीट ही हासिल की थी वहीं साल 2008 के चुनावों का बॉयकॉट किया था. पार्टी के दुनिया भर में 1.1 करोड़ सदस्य हैं.