दयानिधी और सोनिया के बीच बातचीत नाकाम
८ मार्च २०११तमिलनाडु में विधानसभा से ठीक पहले सीटों के बंटवारे पर बढ़े विवाद ने दोनों पार्टियों के रिश्ते में दरार डाल दी है और डीएमके ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे का एलान कर दिया है. हालांकि फिलहाल इस्तीफे की यह कार्रवाई पूरी नहीं की गई है, बस इसका एलान भर ही किया गया है.
सोमवार को इस बारे में काफी गहमागहमी रही. शाम को पार्टी नेता दयानिधि मारन और करुणानिधि के बेटे एम के अझगिरि 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे. सोनिया गांधी के साथ ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली. सोनिया से मिलने के बाद डीएमके नेता सीधे वहां से चले गए और 10 जनपथ के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से कोई बात नहीं की.
सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच मामला अभी भी सीटों की संख्या और पसंद के विधानसभा क्षेत्रों के मुद्दे पर अटका पड़ा है. डीएमके से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी कांग्रेस को 48 पुरानी सीटें और नई 13 सीटें देने के लिए तैयार है पर नई सीटों का फैसला डीएमके अपनी मर्जी से करना चाहती है. उधर कांग्रेस 63 सीटों की मांग पर अड़ी है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच मंगलवार को भी मुलाकात होगी जिसमें वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के भी मौजूद रहने की उम्मीद है. उधर कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पार्टी को एक दो दिन में मामला सुलझ जाने की उम्मीद है.
इससे पहले सोमवार को डीएमके ने यूपीए सरकार से मंत्रियों के इस्तीफे की कार्रवाई को फिलहाल होल्ड पर रखा है. प्रणब मुखर्जी ने करुणानिधि को दो बार फोन कर मंत्रियों का इस्तीफा फिलहाल रोकने की अपील की थी. डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अपील पर बातचीत के लिए एक दिन और दिया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ईशा भाटिया