दक्षिण भारत के मंदिर में मिला अरबों का खजाना
३ जुलाई २०११यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में है. केरल के मुख्य सचिव के.जयकुमार ने कहा कि इतना बड़ा खजाना मिलने के बाद श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर देश का सबसे कीमती मंदिर बन गया है. अब तक आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर को सबसे कीमती मंदिर माना जाता रहा है. इस मंदिर के तहखाने में कई गुफाएं हैं. अब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पांच गुफाओं को खोला जा चुका है. हीरे जवाहरात के साथ साथ यहां एक लाख से अधिक सोने चांदी के सिक्के मिले हैं.
समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में जयकुमार ने कहा, "हम अभी एक और गुफा को खोलेंगे जिसे पिछले 140 सालों से नहीं खोला गया है." जयकुमार ने कहा कि यहां से इतनी पुरानी मूर्तियां मिली हैं कि अभी इनकी सही कीमत का पता नहीं लगाया जा सकता. पुरातत्त्वविदों के जरिए पूरी जांच के बाद ही सही आकलन लगाया जा सकता है.
भगवान विष्णु का यह मंदिर सैंकड़ों सालों पहले ट्रावणकोर के राजा ने बनवाया था. तब से अब तक भक्तों का चढ़ाव तहखाने में इकट्ठा हो रहा है. यहां हजारों सोने के हार मिले हैं. इन में से एक छह मीटर लम्बा है. कई सोने की जंजीरें भी हैं जिन्हें पारंपरिक जूट की रस्सियों के आकार में बनाया गया है. इन हारों और रस्सियों का कुल वजन एक क्विंटल से भी अधिक है.
मंदिर ने इतना बड़ा खजाना मिलने के बाद से सुरक्षा लिहाज से चारों ओर पुलिस तैनात की गई है और कैमरे भी लगाए गए हैं. केरल पुलिस के डीजी जेकब पु्न्नूस ने कहा कि सरकार खास कमांडो फ़ोर्स को रेनात करने के बारे में भी विचार कर रही है. केरल के मुख्य मंत्री ओमन चांडी ने कहा, "अब यह बात पूरी दुनिया को पता चल गई है कि पद्मनाभस्वामी मंदिर में अरबों के आभूषण हैं, इसलिए हम यहां कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं."
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: एन रंजन