1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जब अनिल कपूर ने मानी अमिताभ की सलाह

३० मई २०१५

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का मन तो बहुत था कुछ दिन आराम करने का, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन की बात मानकर अभिनय की दुनिया से ब्रेक नहीं लिया.

https://p.dw.com/p/1FZ8z
तस्वीर: STR/AFP/GettyImages

अनिल कपूर ने कहा कि एक बार उनके मन में एक्टिंग से ब्रेक लेने का ख्याल भी आया था, लेकिन उस समय अमिताभ बच्चन ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 40 साल से भी अधिक समय बीत चुका है. अनिल कपूर ने कहा “मुझे याद है कि हम अरमान की शूटिंग कर रहे थे. तब मैं एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहता था. मैंने इस बारे में अमिताभ जी से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि अपने करियर में कुछ साल अभिनय न करके उन्होंने यह गलती की थी, इसलिए मुझे ऐसा करने के लिए उन्होंने मना कर दिया.”
अनिल कपूर ने कहा “मैं उनका सम्मान करता हूं. मैं उन्हें देखता हूं, इसलिए मैंने कभी ब्रेक के बारे में सोचा ही नहीं. मुझे अपने करियर को लेकर ऐसा कोई समय याद नहीं जो बहुत अच्छा या बुरा रहा हो. कारण मेरे लिए यह हमेशा से ही प्रयोग का माध्यम रहा. मैं इस बात से काफी खुश भी हूं. मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं.

सबसे कूल अनिल कपूर

अनिल कपूर अमिताभ बच्चन से प्रभावित हैं तो इंडस्ट्री के नवोदित अभिनेता रणवीर सिंह मिस्टर इंडिया अनिल कपूर को सबसे कूल मानते हैं. रणवीर सिंह ने अनिल कपूर के साथ फिल्म दिल धड़कने दो में काम किया है. फिल्म में अनिल कपूर ने रणवीर के पिता की भूमिका निभायी है. रणवीर ने कहा कि दिल धड़कने दो के सेट पर अनिल कपूर सबसे कूल इंसान थे.
रणवीर ने कहा, "वह महान हैं. मैं तो सचमुच उनके साथ जुड़ गया हूं. जो कि अच्छी बात है. उनसे मिलना अच्छा लगता है, वह भाई जैसे हैं." रणवीर ने कहा, "वह सेट पर वरिष्ठ कलाकार जैसा बर्ताव नहीं करते. हम साथ काम करते थे. साथ बाहर जाते थे, नई जगहों पर घूमते-फिरते थे. हमने साथ में बहुत मजे किए."
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म दिल धड़कने दो में अनिल कपूर और रणवीर सिंह के अलावा फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, शेफाली शाह ने भी काम किया है.

एमजे/एसएफ (वार्ता)