1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी सिगरेटों में जहरीली धातु

११ अक्टूबर २०१०

चीन में बने 13 सिगरेट ब्रांडों में बहुत ज्यादा मात्रा में भारी धातु पाई गई है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है. एक शोध में खुलासा हुआ कि धातु की यह मात्रा कनाडा की सिगरेटों की तुलना में तीन गुना है.

https://p.dw.com/p/PaLI
तस्वीर: AP

कनाडा के रिसर्च ग्रुप ने यह शोध प्रकाशित किया है. इसमें चीन में बनी सिगरेटों और दूसरे देशों में बनी सिगरेटों की तुलना की गई. चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली ने लिखा है कि शोध के मुताबिक चीन की सिगरेटों में सीसे, आर्सेनिक और कैडमियम भारी मात्रा में मिला है.

वैज्ञानिकों ने कनाडा के उत्पाद को मानक के तौर पर रखा क्योंकि वहां के कानून में सिगरेट उत्पादकों और आयातकों को निर्देश है कि वे भारी धातुओं की मात्रा पर निगाह रखें. इसकी जांच के नतीजे भी सब लोगों के लिए उपलब्ध होते हैं.

Welt- Nichtrauchertag am 31. Mai
सिगरेट में क्या है?तस्वीर: dpa

वाटरलू यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने वाले ज्योफ्री फॉन्ग बताते हैं कि ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता कि उनकी सिगरेट में क्या क्या मौजूद है. ये एक गलत परंपरा है. फॉन्ग का कहना है कि डब्ल्यूएचओ का सदस्य होने के नाते चीन की सरकार को अपने लोगों की सिगरेट से हिफाजत के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.

रिसर्च करने वालों ने चीन में बने 76 ब्रांडों के सिगरेट की जांच के बाद मिले नतीजों की दूसरे देशों में बनी सिगरेट से तुलना की. हैरानी की बात यह है कि सिगरेट में वे तत्व भी मौजूद थे जिनका जिक्र उसके डिब्बे पर नहीं है. तंबाकू से जुड़ी एक सरकारी एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि चीन में वर्जित तत्वों को सिगरेट में डालने से रोकने के लिए कोई नियम कानून नहीं है. जो नियम है वह सिर्फ कच्चे माल के लिए है जैसे कि सिगरेट में इस्तेमाल किया जाने वाला कागज.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें