1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिरंजीवी की पार्टी का कांग्रेस में विलय

६ फ़रवरी २०११

तेलुगु सुपरस्टार के चिरंजीवी की प्रजाराज्यम पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा. रविवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद उन्होंने इस फैसला का एलान किया.

https://p.dw.com/p/10Bgr
तस्वीर: UNI

अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी ने कहा कि तीन साल पुरानी उनकी पार्टी में कांग्रेस में विलय को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं है. तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने पत्रकारों को बताया, "प्रज्याराज्यम का अब कांग्रेस में विलय होगा. अब चिरंजीवी भी कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं."

Gründer der Praja Rajyam Party und Schauspieler Chirenjeevi
तस्वीर: UNI

जब चिरंजीवी से पूछा गया कि क्या उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं है. यह बात उन्हें (कांग्रेस को) तय करनी है." सोनिया गांधी के निमंत्रण पर दिल्ली पहुंचे चिरंजीवी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक की.

कांग्रेस आंध्र प्रदेश में अपने पूर्व सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बगावत से पार्टी को होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित थी. इसीलिए प्रजाराज्यम के कांग्रेस में विलय या फिर उसे राज्य की किरन कुमार रेड्डी सरकार में शामिल करने को लिए कोशिश कर रही थी.

294 सदस्यों वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा में प्रजाराज्यम पार्टी के 18 विधायक हैं. 156 विधायकों के साथ कांग्रेस को विधानसभा में सिर्फ मामूली बहुमत प्राप्त है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़