1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेंदबाजी को हल्के में न लें अफरीदी: कादिर

२४ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर और मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर ने वनडे टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी की नसीहत की घुट्टी पिलाई है. कादिर के मुताबिक अफरीदी को अपनी गेंदबाजी को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

https://p.dw.com/p/zp79
अफरीदी कुछ करोतस्वीर: AP

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे की खराब शुरुआत के बाद टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को नसीहत देनी शुरू कर दी है. सबसे पहले कप्तान शाहिद अफरीदी को ही समझाने की कोशिश की गई है. मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर ने कप्तान से कहा कि वह ऑलराउंडर हैं लिहाजा अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दें, उसे नजरअंदाज न करें.

अफरीदी ने पिछले 18 वनडे मैचों में 45.50 के औसत से सिर्फ 19 विकेट लिए हैं. इनमें भी ज्यादातर विकेट पुछल्ले बल्लेबाजों के हैं. कादिर का कहना है कि पाकिस्तानी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, ''मैंने पिछले साल उन्हें गुगली फेंकना सिखाया था. गुगली की फील्डिंग सेट करना भी बताया था. मैंने बल्लेबाजों के हिसाब से उन्हें फील्डिंग के कुछ टिप्स भी दिए थे.''

कादिर को अफसोस है कि ऐसे गुरुमंत्र देने के बाद भी अफरीदी कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. कादिर मानते हैं कि फरवरी में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में 30 साल के अफरीदी पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार हो सकते हैं. बशर्ते कप्तान खुद को बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के तौर पर देखें.

पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौर पर है, जहां उसे तीन टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है. लेकिन गुरुवार को खेले गए पहले अभ्यास मैच में मेहमान टीम की जबरदस्त किरकिरी हुई. स्थानीय टीम ऑकलैंड ने उसे 92 रन पर ढेर कर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें