गूगल की नई खोज मशीन देगी तुरंत जानकारी
२७ अगस्त २०१०गूगल की ये नई खोज मशीन कोई भी सूचना इंटनेट पर डालने के साथ ही उसकी तलाश में जुटे लोगों तक उसे पहुंचा देगी. इतना ही नहीं अगर आप अपनी मनपसंद विषयों को गूगल के पास रजिस्टर कर दें तो उस विषय से जुड़ी कोई भी जानकारी, तस्वीर या विडियो नेट पर अपलोड होते ही उसका लिंक आपके पास ईमेल के जरिए पहुंच जाएगा.
गूगल ने फिलहाल ये सेवा 40 देशों में शुरू की है.गूगल की इस नई मशीन का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे कि फेसबुक, ऑर्कुट या ट्वीटर के लिए भी किया जा सकता है. जिस तरह से गूगल पर विडियो और तस्वीरों के लिए अलग वेबपेज हैं वैसा ही पेज सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए भी शुरू किया गया है. यहां नेटवर्किंग साइट पर भेजी गई ऐसी जानकारियां, कमेंट और तस्वीरें जो सबके लिए हैं सीधे नज़र आती हैं. इसमें आप अपनी मनपसंद जगह, ब्लॉग, ट्वीट या किसी ख़ास विषय पर किए गए कमेंट, ब्रांड और उनसे जु़ड़ी जानकारियां एकदम तुरंत हासिल कर सकते हैं. बस आपको इसके लिए अपनी रुचि का विषय गूगल के साथ रजिस्टर कराना होगा.
रियल टाइम सर्च लोगों को ऑनलाइन मंचों पर चल रही बहस को देखने और पुरानी बहसों को देखने की सुविधा भी देता है.
गूगल ट्विटर के साथ मिलकर ऐसी सेवा देने की तैयारी में जुटी है जिससे कि इस साइट से जुड़ी सारी नई पुरानी जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जा सके. इसमें बस इस बात का ध्यान रखा जाना है कि लोगों की निजी जानकारियों की सुरक्षा से कोई छेड़छाड़ न हो, साथ ही जिन संदेशों या जानकारियों को जानबूझकर मिटाया गया है उनके दोबारा सामने आने की गुंजाइश न रहे.
बस तो खोलिए गूगल का रियलटाइम और घर बैठे अपनी आंखों से देख लीजिए इस वक्त दुनिया में क्या हो रहा है, ठीक इस वक्त भी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः उभ