1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'खबर सच हुई तो करारा जवाब देंगे'

२ मई २०११

लादेन की मौत से जिहादी फोरम के सदस्यों में मायूसी फैली. जिहादी फोरम के सदस्य दुआ कर रहे हैं कि लादेन की मारे जाने की खबर गलत हो. साथ ही उन्होंने करारे जवाब की चेतावनी भी दी है.

https://p.dw.com/p/117TA
तस्वीर: AP

एक जिहादी फोरम ने अरबी भाषा में संदेश जारी करते हुए कहा, ''हे भगवान, कृपया यह खबर सच न हो. ओबामा मुर्दाबाद.'' जेहादी फोरम ने अपनी लड़ाई जारी रखने का भी एलान किया है. संदेश में कहा गया है कि अगर लादेन मारा गया है तो अमेरिका को इसका करारा जबाव दिया जाएगा.

दुनिया भर में इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रखने वाले अमेरिकी ग्रुप साइट ने जिहादी फोरमों के बारे में ये जानकारियां जुटाई हैं. शुमुख अल इस्लाम फोरम ने अपने सदस्यों से कहा है कि लादेन की मौत की पुष्टि होने तक वे कुछ भी कहने से बचें. इसके बावजूद फोरम की वेबसाइट पर बड़ी संख्या में अमेरिका विरोधी पोस्ट आ रही हैं.

एक अन्य इस्लामी फोरम ने अपने पोस्टर संदेश में कहा है, ''हो सकता है कि ओसामा मारे गए हों. लेकिन जिहाद के लिए उनका संदेश कभी नहीं मरेगा. भाइयों और बहनो, देखो और इंतजार करो.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ