1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ में राठौड़ नहीं

३१ अगस्त २०१०

भारत के स्टार निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे. एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले राइफल शूटर राठौड़ ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया, जिसकी वजह से वह क्वालीफाई नहीं कर पाए.

https://p.dw.com/p/P07f
अलंपिक मेडल विजेता हैं राठौड़तस्वीर: AP

अभी यह पता नहीं लग पाया है कि राठौड़ ने ट्रायल में हिस्सा क्यों नहीं लिया. लेकिन इसमें भाग लिए बगैर कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेला जा सकता है. पुणे में हुए अभ्यास सत्र में भारत के दूसरे दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग ने हिस्सा लिया है. बिंद्रा ने दो साल पहले बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है, जबकि नारंग 2012 के लंदन ओलंपिक में क्वालीफाई कर चुके हैं.

भारत की राष्ट्रीय चयन समिति की बुधवार को बैठक होने वाली है और इसमें यह तय हो जाएगा कि एथेंस में डबल ट्रैप निशानेबाजी मुकाबले का रजत पदक जीतने वाले राठौड़ कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाएंगे. भारत के नेशनल राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव भाटिया ने बताया, "चूंकि वह ट्रायल में नहीं आए, इसलिए वह खुद ही अयोग्य हो गए. उन्होंने हमें यह भी नहीं बताया है कि वह ट्रायल में क्यों नहीं पहुंचे."

एसोसिएशन ने इस बात को साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने अभ्यास में हिस्सा लिया है, सिर्फ उन्हें ही चुना जा सकता है. राष्ट्रीय कोच सनी थॉमस का कहना है कि राठौड़ को ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है.

थॉमस ने कहा, "मुझे भी नहीं पता है कि वह क्यों नहीं आए. फरवरी के बाद से उनका स्कोर अच्छा नहीं रहा है और यह जरूरी था कि वह ट्रायल में आकर अच्छा प्रदर्शन दिखाते."

इस बीच राठौड़ ने अपने ट्विटर पेज पर इस बात का जिक्र किया है कि वह ट्रायल में शामिल नहीं हो पाए लेकिन यह नहीं लिखा है कि ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने लिखा है, "मैं ट्रायल में हिस्सा नहीं ले रहा हूं लेकिन टीम इंडिया के लिए मेरा पूरा समर्थन है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें