1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैलिस का दोहरा शतक, भारत पस्त

१८ दिसम्बर २०१०

सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 620 रन पर घोषित की. कैलिस के दोहरे और एबी डिवीलियर्स के तूफानी शतक की मदद से मेजबानों को 484 रन की विशाल बढ़त. टीम इंडिया दूसरी पारी खेलने मैदान पर उतरी.

https://p.dw.com/p/QfF6
तस्वीर: AP

शनिवार को 366 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम ने रनों की रफ्तार और बढ़ा दी. सुबह के सत्र में शतकवीर कैलिस और अमला ने मैदान के हर कोने पर शॉट्स जड़े. कभी बेहतरीन कवर ड्राइव तो कभी शानदार स्क्वेयर कट दिखा. लेकिन दोनों का साथ ज्यादा देर नहीं चला. 230 रन की इस साझेदारी को ईशांत शर्मा ने तोड़ा. उन्होंने 140 रन बनाने वाले अमला का विकेट लिया.

लेकिन इससे भारत को जरा सी भी राहत नहीं मिली. एबी डिवीलियर्स ने आते ही छक्के, चौकों की झड़ी लगा दी. उनके टी-20 अंदाज के सामने टीम इंडिया की एक न चली. वह आते ही अर्धशतक पूरा कर गए और फिर शतक जड़ दिया. उनके साथ कैलिस ने खूब बल्ला भांजा, उन्होंने 201 रन की नाबाद पारी खेली. टेस्ट मैचों में अक्सर छक्के कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस भ्रम को तोड़ दिया.

भारतीय टीम को जहीर खान के अलावा एक स्पिनर की कमी भी खूब खल रही है. टीम को गेंदबाजी में सचिन और रैना से काम चलाना पड़ रहा है. विकेट में टर्न न के बराबर है. अभी रविवार और सोमवार का खेल बाकी है.

लेकिन भारत के लिहाज से उम्मीदें बची हुई है. पिच को देखने से लग रहा है कि वह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त हो चुकी है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज अगर दबाव में आए बिना टिक जाएं तो मैच भी बच सकेगा और सम्मान भी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी