किंग ऑफ पॉप का अंतिम कंसर्ट
८ जुलाई २००९लॉस एंजेलेस के स्टेपल्स सेंटर में करीब 18,000 लोग जैकसन की याद में आयोजित शोक सभा के लिए आए थे. जैकसन ने अपनी मौत से एक दिन पहले आने वाले दिनों में उनके कंसर्टों के लिए इसी जगह अपने शो का रिहर्सल किया था. समारोह की शुरुआत में स्मोकी रॉबिसन ने जैकसन की याद में नेलसन मंडेला और गायिका डायना रॉस के संदेश पढ़े.
जैकसन की ही तरह सितारों से सजे सफेद दस्ताने पहने उनके चार भाई उनकी अर्थी लेकर स्टेपल्स सेंटर पहुंचे. समारोह के दौरान जैकसन के कई वीडियो और उनके ख़ास मूनवॉक के भी कुछ अंश देखने को मिले, साथ ही उनके पुराने कंसर्टों की रिकॉर्डिंग, हंसते माइकल और उनके सामने चीख रहे उनके करोड़ों फैन्स. दो घंटे की सभा में जैकसन के साथ उनकी उपलब्धियों को भी याद किया गया. जैकसन को कुल 13 ग्रैमी पुरस्कार मिले हैं. दुनिया भर में और ख़ासकर ग़रीब देशों में बच्चों की हालत बेहतर बनाने के लिए उन्होंने लोगों में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की और कई संस्थानों की आर्थिक तौर पर मदद भी की. हालांकि 2005 में बाल उत्पीड़न के आरोप में उनपर मुक़दमा भी चलाया गया लेकिन उनके खिलाफ सारे आरोप ग़लत साबित हुए.
मराया कैरी ने जैकसन के ही द्वारा गाया गया गाना "आयल बी देयर" गाया. गॉन टू सून गा रहे अशर की आवाज़ माइकल जैकसन की अचानक मौत को याद करते हुए कंपकंपाने लगी. जैकसन परिवार के दोस्त और मोटाउन रिकॉर्ड्स के मालिक बेरी गॉर्डी ने कहा, " मैं जितना माइकल के बारे में सोचता हूं और जितना उसके बारे में बोलता हूं, उतना ही मुझे लगता है कि किंग ऑफ पॉप उसके लिए काफी नहीं है. मुझे लगता है कि वह अब तक के सबसे बड़े कलाकार थे." रूस के दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि वह इस पीढ़ी के सबसे बड़े कलाकारों में से एक थे और बीटल्स, एल्विस और सिनाट्रा की तरह वह हमारी संस्कृति का एक केंद्रीय हिस्सा बन गए.
समारोह के ख़त्म होते होते जैकसन की बेटी पैरिस मंच पर आई और उसने कहा कि जैकसन दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे और वह उनसे बहुत प्यार करती है. शोक सभा से पहले जैकसन परिवार ने लॉस एंजेलेस कब्रिस्तान में एक छोटे रस्म का आयोजन किया. अब तक साफ नहीं है कि जैकसन को कब दफ़नाया जाएगा.
जैकसन की मौत पूरी दुनिया को हैरान कर देने वाली घटना है. मशहूर सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक में लगभग 10 लाख लोगों ने अपनी बात सामने रखी और लाखों लोगों ने इंटरनेट और टीवी पर समारोह को देखा.
रिपोर्ट- एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन
संपादन-महेश झा