कांग्रेस की तरफ बढ़ते गोपीनाथ मुंडे
२२ जून २०११नाम न जाहिर करने की शर्त पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, "लगता है कि मुंडे ने कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है." ऐसी भी अटकलें हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण मुंडे के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से मुलाकात की. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इस बारे में पार्टी हाई कमान को एक मूल्यांकन देना है. उन्होंने मंगलवार रात पटेल से मुलाकात की. बीजेपी खेमे में ऐसा महसूस किया जा रहा है कि मुंडे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मिलने के बाजवूद भी उनकी शिकायतें दूर नहीं होंगी. वैसे भी महाराष्ट्र की राजनीति में गडकरी मुंडे के जूनियर रहे हैं और जब से वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, तब से मुंडे की अहमियत पार्टी में घटी है.
इस बीच केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख भी दिल्ली पहुंच गए हैं. वह मुंडे के काफी करीबी माने जाते हैं और इस बारे में होने वाले विचार विमर्श का हिस्सा बनेंगे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी मंगलवार को सोनिया गांधी से मिले. मुंडे की तरह उनका संबंध भी मराठवाड़ा इलाके से है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह