ओसामा की तारीफ करने वाले सांसद ने माफी मांगी
५ मई २०११बेबाक बयानों के लिए मशहूर कीवी सांसद हॉन हाराविरा फिर मुश्किल में फंसे. पाकिस्तान में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद हाराविरा ने आंतकी सरगना की तारीफ कर दी. हाराविरा ने कहा, ''हमने उसके बारे में अमेरिका की नकारात्मक बातों के अलावा और कुछ नहीं सुना है. लेकिन वह अपने लोगों और अपने भरोसे के लिए पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति से लड़ा.''
अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले में न्यूजीलैंड के भी कई लोग मारे गए थे. हाराविरा इन तथ्यों को भूल गए. हाराविरा माओरी समुदाय से आते हैं. माओरी भाषा के एक टेलीविजन चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बिन लादेन की तारीफ की. दो दिन बाद हाराविरा का इंटरव्यू अंग्रेजी में छपा और लोग उन पर पिल पड़े.
कीवी प्रधानमंत्री जॉन की ने उनके बयानों के 'मूर्खतापूर्ण' करार दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, ''बिन लादेन न्यूजीलैंड के लोगों समेत हजारों लोगों का हत्यारा था. उसके बिना दुनिया एक सुरक्षित जगह बनी है. हॉन हाराविरा के बयान मूर्खतापूर्ण है.'' न्यूजीलैंड के अन्य नेताओं ने हाराविरा को कड़ी आलोचना की. खुद माओरी समुदाय के लोगों ने हाराविरा के विचारों पर आपत्ति जताई.
आलोचनाओं के बाद हाराविरा को भी अपने बयान की गंभीरता का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ''मैंने जिस ढंग से खुद को व्यक्त किया उसके लिए माफी मांगता हूं. यह एक गलती थी जो जानबूझ कर नहीं की गई.''
हाराविरा पिछले साल भी विवाद में आए थे. तब उन्होंने नस्लभेदी बयान दिया. हाराविरा ने कहा कि वह अपने बच्चों को 'न्यूजीलैंड के गोरों' के साथ डेट पर नहीं जाने देंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार