इंसान के सबसे करीबी माने जाने वाले चिंपैंजी, उन्हें कहीं जहर दिया जा रहा है तो कहीं उनकी तस्करी हो रही है, क्योंकि एशिया में उनकी मांग बहुत ज्यादा है. ऐसे तनाव और तकलीफ झेल चुके चिंपैंजी को अब युगांडा के एक इलाके में एक सुरक्षित घर दिया जा रहा है. देखिए चिंपैंजी को बचाने में ये कोशिशें कितनी कारगर साबित हो रही हैं.