उत्तर प्रदेश में वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था
२९ अप्रैल २०१४सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच तल्ख टिप्पणियों ने इस चरण को सुर्खियों में रखा है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को रायबरेली और लखनऊ समेत 14 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में रायबरेली क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से लड़ रहे हैं. साथ ही भाजपा की उमा भारती और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी से लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया बाराबंकी, भाजपा के साक्षी महाराज उन्नाव और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद धौरहरा से खड़े हैं.
राज्य में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए एक लाख 35 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है जिनमें से 168 टुकडियां केंद्रीय बल की हैं. मध्यप्रदेश की सीमा से लगे चित्रकूट बांदा जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सांप्रदायिक रूप से संवदेनशील कानपुर और लखनऊ जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है.
इस चरण में करीब 2.53 करोड़ मतदाता हैं जो राज्य के 25,380 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लखनऊ में सर्वाधिक 29 उम्मीदवार हैं जबकि उन्नाव और कानपुर में 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में सबसे कम जालौन में 11 उम्मीदवार हैं. इस चरण के कुल 233 उम्मीदवारों में 36 पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जबकि 73 करोड़पति हैं. भाजपा 2009 के चुनाव में इस चरण की 14 सीटों में से केवल एक पर जीत हासिल कर पाई थी, कांग्रेस ने सर्वाधिक छह, बसपा ने चार और समाजवादी पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं.
भाजपा, बसपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं लेकिन सपा ने रायबरेली संसदीय सीट छोड़ अन्य 13 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी समेत 233 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है. चौथे चरण में धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और बाराबंकी सीटों पर मतदान हो रहा है.
आईबी/एमजे (वार्ता)