1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुजरात में भारी मतदान

९ दिसम्बर २०१७

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की शिकायतों के बीच शाम पांच बजे तक 70 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया.

https://p.dw.com/p/2p4al
Indien Wahlen in Gujarat
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Panthaky

पहले चरण में दो बजे तक मतदान प्रतिशत विभिन्न जगहों पर कुछ इस प्रकार रहा, वलसाड-48, कपरदा-42, टंकारा-54, मोरबी-49, बोटड-45, गधदा-39, उमरगांव-45, वांकनेर-53, जामनगर (कुलमिलाकर)- 40, जाम जोधपुर-40, सूरत-40, डांग 25-30, पोरबंदर-38 से 40, सुंदरनगर 50 से 55. नवसारी में 50 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया.

हैरानी की बात है कि राजकोट जिसे दोपहर 1 से 4 बजे तक अपने 'दोपहर के आराम करने' के लिए जाना जाता है, वहां दोपहर को वोट करने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले और 40-45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. राजकोट के विसावदर में मतदाताओं, पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने गांधीनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Indien Wahlen in Gujarat
तस्वीर: Reuters/A. Dave

सुरेन्द्रनगर जिले के लिम्दी गांव के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न शिकायतों को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया. सूरत के कई पाटीदार बहुल इलाकों में लोग, 25 अगस्त 2015 को जीएमडीसी ग्राउंड पर पाटीदार आंदोलन के दौरान और बाद में मारे गए पाटीदार युवाओं की तस्वीरों और पोस्टरों के साथ नजर आए. इन पोस्टरों पर लिखा था कि इन शहीदों के बलिदान को मत भूलना और भाजपा को उखाड़ फेंकना.

अंजार निर्वाचन क्षेत्र के सत्तापर गांव में ईवीएम मशीनों में खराबी की सूचना मिली और मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा पोरबंदर में ईवीएम के साथ ब्लूटूथ डिवाइसों के लिंक होने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बी.बी.स्वेन ने कहा, "हमें ईवीएम के साथ वाईफाई या ब्लूटूथ डिवाइसों के लिंक होने की शिकायतें स्क्रीनशॉट के साथ मिली है. इसलिए हम पोरबंदर के कलेक्टर और भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के हमारे पर्यवेक्षक को उस जगह ले गए. उनकी जांच में कहा गया है कि अर्जुन मोढवाडिया की शिकायत में कोई दम नहीं है."

Indien Wahlen in Gujarat
तस्वीर: Reuters/A. Dave

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह ईवीएम की निष्पक्षता के समर्थक रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग को इन मशीनों की कार्य पद्धति पर उठ रहे सवालों पर अपना स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान कुछ ईवीएम मशीनों में खराबी आने की खबरों की प्रतिक्रिया में उन्होंने ट्वीट किया, "मैं ईवीएम से जुड़ी साजिश की कहानी पर बेहद अविश्वासी रहा हूं, लेकिन मैं मशीनों और उनकी अचूकता में अपने अटूट विश्वास से प्रश्न करना शुरू कर रहा हूं." उमर ने ईसी से ईवीएम की कार्यपद्धति पर लोगों के विश्वास को बहाल करने के लिए विवाद पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा.

भारी संख्या में मतदान के लिए ईसीआई द्वारा किए गए तीव्र अभियान के कारणों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, हालांकि, दोनों राजनीतिक दलों सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने दावा किया है कि उच्च मतदान का कारण उनकी पार्टी के लिए बड़े पैमाने पर सार्वजनिक समर्थन है. 

आईएएनएस