ईरान को मनाने की कोशिश
५ अप्रैल २०१३कजाकिस्तान के पहाड़ी शहर अलमाटी में बातचीत का सारा दारोमदार इस बात पर है कि क्या ईरान अंतरराष्ट्रीय ताकतों की उन मांगों को मानेगा जो पिछले साल इसी शहर में ताकतवर देशों ने उसके सामने रखी थी. तब बातचीत दोनों पक्षों की भविष्य के लिए सहमी उम्मीदों के साथ खत्म हुई थी. ईरान ने तब मुलाकात को "सकारात्मक" और अंतरराष्ट्रीय ताकतों ने "उपयोगी" कहा था.
नए दौर की बातचीत शुरू होने से पहले ईरान के मुख्य वार्ताकार सईद जलील के तेवर बहुत खुशनुमा नहीं थे और उन्होंने यही संकेत दिए कि ईरान पश्चिमी देशों की मांग पर बहुत कुछ छूट देने वाला नहीं है. जलील ने छह ताकतवर देशों के गुट से मांग की है कि वह यूरेनियम संवर्धन के ईरान के अधिकार को मान्यता दे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य और जर्मनी की सदस्यता वाले ताकतवर देशों का गुट ईरान से बातचीत कर रहा है. बातचीत से पहले जलील ने कहा, "हमारा ख्याल है कि शुक्रवार को बातचीत बस एक लाइन के साथ शुरू हो सकती है और वो यह कि ईरान के अधिकार को मान्यता मिले, खासतौर से यूरेनियम संवर्धन के."
ईरान की मांग पर पश्चिमी देशों का रुख जाहिर है कि विरोध का ही होगा क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के यूरेनियम संवर्धन पर रोक लगा रखी है और छिपा कर किए जाने वाले संवर्धन के लिए उस पर भारी प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि जलील ने कहा है, "उम्मीद है कि अलमाटी हमें फिर वह कड़वा अनुभव नहीं दोहराएगा जिससे हम हमारी क्रांति के पिछले 34 सालों में गुजरते रहे हैं, वो इस बार सही नतीजे पर पहुंचेंगे." जलील ने अमेरिकी वार्ताकार के साथ अकेले में होने वाली मुलाकात को लेकर बहुत उत्साह नहीं दिखाया. अमेरिका लंबे समय से इस मुलाकात की मांग कर रहा है. जलील ने कहा, "हमारा देश चाहता है कि अमेरिका अपना रवैया बदले और सिर्फ कहने के लिए नहीं, अलमाटी में इसकी एक बार और परख होगी."
इस बातचीत का नाकाम होना दोनों पक्षों के लिए भारी पड़ेगा. जंग हुआ तो तेल की कीमतों में और इजाफा होगा और फिर दूसरी क्षेत्रीय ताकतों के लिए भी मुश्किलें सामने आएंगी जो पहले से ही मध्यपूर्व की अस्थिरता के कारण परेशान हैं. इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इसी हफ्ते चेतावनी दी कि बातचीत को लंबे दौर तक खींचते रहने नहीं दिया जा सकता. क्योंकि इन सब के बीच ईरान संवर्धन जारी रखे हुए है. पश्चिमी देशों को खासतौर से इस बात की चिंता है कि ईरान के प्लूटोनियम का संवर्धन 20 फीसदी के स्तर तक जा पहुंचा है. पश्चिमी देश चाहते हैं कि 20 फीसदी संवर्धित यूरेनियम के भंडार को ईरान देश से बाहर भेज दे. ईरान का कहना है कि वह बम नहीं बना रहा बल्कि अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है.
अंतराष्ट्रीय ताकतों ने फरवरी में यह प्रस्ताव रखा कि ईरान फोर्दो के रिएक्टर को बंद कर दे और उसके बदले में उसे कुछ रियायतें दी जाएंगी जिससे आगे चल कर कुछ बड़े कदमों की उम्मीद बंधेगी. ईरान को कुछ बहुमूल्य धातुओं के कारोबार और भुगतान हासिल करने के कुछ बंद रास्तों को खोलने की सुविधा देने की बात हो रही है. हालांकि ईरान ने ताकतवर देशों के रुख को असंतुलित कहा है. हालांकि एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने ताकतवर देशों के रुख को "उचित और संतुलित" करार दिया है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन भी इस बातचीत में शामिल हो रही हैं और उन्होंने सकारात्मक उम्मीद जताई है. उधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि ईरानी पक्ष को यह साबित करना होगा कि उनका परमाणु कार्यक्रम सचमुच शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है.
एनआर/एमजे (एएफपी)