1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 27 जून

२६ जून २०१३

संगीत के पंचम स्वर ने संगीतकार आर डी बर्मन को 'पंचम' नाम दिया. भारतीय फिल्मों के सौ सालों में सबसे मशहूर संगीतकारों में एक पंचम दा आज ही जन्मे थे.

https://p.dw.com/p/18wxJ
तस्वीर: A. Jess -TouTouke/Fotolia

300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले आरडी बर्मन मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन के बेटे थे. उनका जन्म 27 जून 1939 को हुआ था. करियर की शुरुआत उन्होंने पिता के साथ ही की थी. जब पंचम मात्र 9 साल के थे तो उन्होंने अपनी पहली धुन बनाई जो उनके पिता को इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे फिल्म 'फंटूश' के गाने 'ऐ मेरी टोपी पलट के आ' में इस्तेमाल कर लिया.

Indien Komponist Rahul Dev Burman
तस्वीर: Wikipedia

आरडी बर्मन के संगीत की विशेषता प्रयोगवादी धुनें मानी जाती हैं, जिनमें पश्चिमी संगीत का भारतीय संगीत के साथ संगम होता था. उनके ज्यादातर गाने आशा भोसले और किशोर कुमार के साथ रहे. उन गानों ने इन दोनो कलाकारों को भी खूब ख्याति दिलाई. कुछ गाने उन्होंने खुद भी गाए जैसे फिल्म 'शोले' का 'महबूबा महबूबा' गाना जिससे उन्होंने खूब तारीफ बटोरी.

आरडी बर्मन ने आशा भोसले को अपनी जीवन संगिनी भी बनाया. चार जनवरी 1994 को आरडी बर्मन का देहांत हो गया लेकिन उनके चाहने वालों के बीच उनका संगीत आज भी जिंदा है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी