1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट पर वायरल हुए तेज बहादुर की बीएसएफ से छुट्टी

१९ अप्रैल २०१७

बीएसएफ ने तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें तेज बहादुर ने सुरक्षाकर्मियों को मिलने वाले खाने पर सवाल उठाया था.

https://p.dw.com/p/2bTPD
Facebook Tej Bahadur Yadav BSF
तस्वीर: Facebook/Tej Bahadur Yadav

जनवरी में तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में यादव ने पानी जैसी दाल और जली हुई रोटी दिखाते हुए कहा था कि जवानों को किस कदर खराब खाना मिलता है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि सरकार की तरफ से सुरक्षाकर्मियों को मिलने वाला राशन वरिष्ठ अधिकारी बाजार में बेच देते हैं.

इसी वीडियो में यादव ने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ इस वीडियो को अपलोड करने के लिए कार्रवाई हो सकती है. यादव के वीडियो के बाद बीएसएफ ने जवानों को खराब क्वॉलिटी वाला खाना दिए जाने के आरोपों को गलत बताया था. बीएसएफ का कहना था कि हर संभव प्रयास हो रहा है कि जवानों को अच्छा खाना मुहैया कराया जाए.

उधर सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है.