1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल से आपसी संबंध अच्छेः महेला जयवर्धने

२६ अगस्त २०१०

श्रीलंका के उप कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि आईपीएल के टी20 टूर्नामेंट्स के कारण दुनिया भर के क्रिकेटरों में आपसी रिश्ते बेहतर हुए हैं और टूर्नामेंट में महीनों के साथ के कारण वे एक दूसरे को अच्छे से जान पाए हैं.

https://p.dw.com/p/Ox1M
तस्वीर: AP

जयवर्धने का कहना है, "इससे खिलाड़ियों के बीच में सहिष्णुता बढ़ती है. आईपीएल में आप दूसरे विदेशी खिलाड़ियों को अच्छे से जान लेते हैं. इस कारण से संबंध बेहतर हो जाते हैं."

जयवर्धने मानते हैं कि आईपीएल और अलग अलग टी20 लीग की दुनिया भर में कई संभावनाएं हैं. "ये हमने आईपीएल में देखा, इंग्लिश काउंटी और बिग बैश में भी देखा. टी ट्वेंटी खेल के आगे जाने की संभावना है."

महेला जयवर्धने श्रीलंका की टीम के लिए भारतीय स्पॉन्सर की घोषणा करने के लिए एक समारोह में भाषण दे रहे थे. "अभी टी 20 खेल और विकसित होगा. राष्ट्रीय टीमों के लिए टी 20 वर्ल्ड कप रहेगा और 50 ओवर का क्रिकेट और टेस्ट मैच दूसरी राह पर होंगे.

महेला ने कहा, आईपीएल जब पहली बार आया तो सब आश्चर्य में पड़ गए लेकिन फिर दूसरी तीसरी बार, आपने देखा ही ये कितना बड़ा टूर्नामेंट बन गया. लोग अब समझते हैं कि इसका आइडिया क्या है. हमें इसे और समय देना चाहिए, ये बेहतर होगा."

महेला जयवर्धने चैंपियंस लीग में वायाम्बा टीम के लिए खेलेंगे. इस टीम के कप्तान जेहान मुबारक होंगे. महेला के अलावा इसमें अजंथा मेंडीस, रंगना हेराथ, थिसारा परेरा, फरवीज महरूफ, महेला उदावाट्टे हैं.

इस मौके पर भाषण में श्रीलंका क्रिकेट सचिव निशांत रणतुंगे ने कहा, "टी20 और टेस्ट क्रिकेट साथ साथ चल सकता है. बोर्ड के दृष्टिकोण से इसमें कोई समस्या नहीं है. खिलाड़ियों को तीनों तरह के क्रिकेट में खुद को साबित करना है. बशर्ते खिलाड़ियों को जरूरी ब्रेक मिले."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः महेश झा