श्रमिकों को मिला नौकरी ढूंढने का एक ऐप
१६ जून २०२१"अपना" ऐप नौकरी की तलाश कर रहे करीब एक करोड़ 'ब्लू कॉलर' मजदूरों को स्विग्गी, अमेजॉन, बाइजूज, मेडलाइफ आदि जैसी एक लाख से भी ज्यादा कंपनियों से जोड़ रहा है. इसमें 10वीं पास, 12वीं पास, स्नातक और पूर्वस्नातक योग्यताओं वाले लोग नौकरी ढूंढ सकते हैं. अपने बारे में जानकारी डालने के बाद ऐप नौकरी ढूंढने वाले का एक वर्चुअल बिजनेस कार्ड बना देता है जिसे वो कंपनियों के साथ साझा कर सकते हैं.
एप्पल के एक पूर्व कर्मी द्वारा लगभग डेढ़ साल पहले शुरू किया गया यह ऐप अब भारत के 14 शहरों में छह स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है. इसके पीछे है बेंगलुरु स्थित कंपनी 'अपना टाइम टेक', जिसके संस्थापक हैं एप्पल के साथ काम कर चुके निर्मित पारिख. पारिख अपने ऐप को गैर-अंग्रेजी भाषाएं बोलने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए लिंक्ड-इन जैसी सेवा बताते हैं.
टाइगर ग्लोबल, इनसाइट पार्टनर्स, सिक्वोया कैपिटल जैसे कई बड़े निवेशकों को इस ऐप में कई संभावनाएं नजर आती हैं, जिसकी वजह से ऐप अभी तक 6.5 अरब रुपयों का निवेश आकर्षित कर चुका है. इस समय कंपनी का बाजार मूल्यांकन 41 अरब रुपयों से भी ज्यादा हो चुका है. अनुमान है कि भारत की ब्लू कालर अर्थव्यवस्था में करीब 25 करोड़ कामगार हैं. 2020 और 2021 में महामारी और तालाबंदी की वजह से इनमें से कई लोगों ने अपनी नौकरियां खो दीं.
"अपना" ऐप के संस्थापक और निवेशकों को उम्मीद है कि जिन लाखों मजदूरों की नौकरी चली गई उन्हें इस ऐप के जरिए नई नौकरियां ढूंढने में मदद मिलेगी. धीरे धीरे सरकारी एजेंसियां भी रोजगार पाने में लोगों की मदद करने के लिए इस ऐप की मदद ले रही हैं. नवंबर 2020 में झारखंड में रांची जिला प्रशासन ने "अपना" के साथ मिल कर रांची रोजगार मेला का आयोजन किया था.
इस ऐप में नौकरी ढूंढने के अलावा और भी फीचर हैं. इस पर साधारण अंग्रेजी में बातचीत करना और नौकरी के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू का सामना करना भी सीख सकते हैं. इसके अलावा इस पर करीब 4,000 अलग अलग तरह के कौशल सिखाने वाले कोर्स भी हैं. 60 अलग अलग पेशों से जुड़े समूह भी हैं जिन पर नौकरी ढूंढने वाले जानकारी हासिल कर सकते हैं, उनके रास्ते में आ रही अड़चनों पर चर्चा कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ नेटवर्क कर सकते हैं.
ऐप पूरी तरह से निशुल्क है. 2020 में गूगल ने इसे सबसे अच्छे ऐपों के रूप में मान्यता दी थी. धीरे धीरे "अपना" की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. गूगल प्लेस्टोर पर इसे एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.