1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंतरिक्ष में पिता बनने की दास्तान

२३ नवम्बर २००९

अंतरिक्ष के अंधेरों में टहलते किसी शख़्स को अगर उसकी ज़िंदगी की सबसे मोहक ख़बर सुनाई जाए तो सोचिए ख़ुशी के मारे वो क्या करेगा. उछलना और तैरना तो अंतरिक्ष में होता ही है. वो तो बस दम साध कर बैठ जाएगा और इंतज़ार करेगा.

https://p.dw.com/p/Kd6P
स्पेस स्टेशन से दिखती धरतीतस्वीर: NASA

जी हां. गुरुत्व यानी ग्रैविटी विहीन अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री तैरते और उछलते कूदते और संतुलन साधते हुए ही अपने काम निपटाते हैं. लेकिन रैंडी ब्रेसनिक के लिए एक ख़बर ऐसी ख़ुशी लेकर आई कि वो तो अंतरिक्ष से बाहर के किसी सातवें आसमान में तैरने लगे.

अंतरिक्ष में पिता बनने वाले रैंडी ब्रेसनिक दूसरे अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने बताया कि उनकी पत्नी ने टेक्सास स्थित अपने घर में एक बेटी को जन्म दिया. शनिवार को ब्रेसनिक अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से निकलकर अंतरिक्ष में चहलक़दमी यानी स्पेस वॉक के लिए निकले थे और वहां किए जाने वाले प्रयोगों के अलावा उनके दिमाग में जो बात सबसे ज़्यादा घूम रही थी वो इसी ख़बर के इंतज़ार से जुड़ी थी.

Space Shuttle Flash-Galerie
अंतरिक्ष में स्पेसवॉक के दौरान मिली पिता बनने की ख़बरतस्वीर: AP

नासा ने बाक़ायदा अपने एस्ट्रोनॉट के पिता बनने की सूचना अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की और कहा कि अबीगेल माई ब्रेसनिक रविवार 22 नवंबर को सुबह 12 बजकर चार मिनट पर धरती पर आ गई है. नासा ने ये भी लिखा कि मां बेटी दोनों स्वस्थ हैं.

जून 2004 में भी एक अंतरिक्ष यात्री को पिता बनने की सूचना दूर ब्रह्मांड के अंधेरों में मिली थी.

माइक फिंके नाम के अंतरिक्ष यात्री भी बेटी के पिता बने थे. सोमवार को अंतरिक्ष यात्रियों की टीम अपनी तीसरी और आख़िरी स्पेसवॉक करेगी.

स्पेस स्टेशन पर हाई टेक उपकरण लगाने के लिए ये दल अंतरिक्ष यान एटलाटिंस से पिछले दिनों भेजा गया था.

ब्रेसनिक अपना काम निपटाते रहे और उनका मन धरती में अपनी पत्नी के हाल पर ही अटका रहा. आख़िरकार रविवार को उन्हें सूचित किया गया कि उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. बाद में ब्रेसनिक ने अपने साथी अंतरिक्षयात्रियों को अपने पिता बनने की दिलकश ख़बर सुनाई.

ब्रेसनिक के पिता बनने की ये कहानी इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि ये उनकी पहली संतान है इस रूप में कि उन्होंने पहला बच्चा गोद लिया था. ब्रेसनिक दंपत्ति को लगता था कि उन्हें संतान का सुख नहीं मिल पाएगा इसीलिए उन्होंने उक्रेन से एक बच्चा गोद लिया था. ये बच्चा अब तीन साल का है.

अपनी बेटी को देखने के ब्रेसनिक को अभी कुछ और इंतज़ार करना पड़ेगा. यानी चार दिन और. शुक्रवार को वो धरती पर लौट आएंगें. इस बीच ब्रेसनिक ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर एक नया एंटीना लगा दिया है. बैकअप सप्लाई के लिए हार्डवेयर और नीचे धरती में समुद्रों में जहाजों की निगरानी के लिए स्टेशन पर एक ख़ास उपकरण भी फिट किया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी

संपादन: ओ सिंह