अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
हर साल गुजरात में पतंग महोत्सव के दौरान देश विदेश के हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. इस साल भी महोत्सव में कई आकर्षक पतंगें देखने को मिलीं.
पतंग की दुनिया
अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के दौरान अनेक रंग और आकार की पतंगें देखने को मिली. यह महोत्सव अहमदाबाद में साबरमती नदी के पास होता है.
पतंग से पर्यटन
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पतंग महोत्सव का उद्धाटन किया. मोदी ने बताया कि साल 2001-02 में पतंगों का जो बाजार 30 से 35 करोड़ रुपये था, वह अब बढ़कर 500 करोड़ का हो गया है.
रोजगार का स्रोत
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पतंग गरीब से गरीब परिवार के लिए आजीविका का स्रोत बन गया है.
विदेशी पर्यटक
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लेने देश विदेश से पर्यटक हर साल यहां पहुंचते हैं.
हवा में शेर
पतंग महोत्सव के दौरान हवा में उड़ता प्लास्टिक का शेर. इस महोत्सव में विदेशी पतंगबाज भी हिस्सा लेते हैं.
आकर्षण का केंद्र
पतंग महोत्सव में पतंगबाजों के अलावा आम लोग भी हिस्सा लेते हैं. जो पतंग नहीं उड़ाते वे आसमान में उड़ती तरह तरह की पतंगों को देख कर आनंद उठाते हैं.
खेल खेल में
व्हील चेयर पर बैठी एक महिला पतंगबाजी करती हुई.